Loading...
अभी-अभी:

मिठाई खिलाने के बहाने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, रोने पर कुएं में फेंका, मौत

image

Mar 17, 2018

बिलासपुर। गौरेला थानाक्षेत्र के टीकरकला वार्ड क्रमांक 13 से रविवार को एक 4 साल की बच्ची लापता हुई थी, जिसके बाद बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में सुनसान इलाके के कुएं में लाश मिली थी। मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में संदेही ही बच्ची का हत्यारा निकला।

आरोपी बच्ची को मिठाई देने का लालच देकर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया था और बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की असफल कोशिश करने लगा पर बच्ची तेज तेज रोने लगी जिसके बाद आरोपी ने बच्ची को जिंदा कुएं में फेंक दिया और वहां से अपने घर चला गया।पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

क्या है मामला...

दरअसल गौरेला के वार्ड क्रमांक 13 टीकरकला में रहने वाले एक गरीब परिवार की 4 साल की बच्ची अचानक रविवार की दोपहर 12 बजे गायब हो गई, जिसके बाद परिवार के लोगों ने लगातार बच्ची की खोजबीन की पर बच्ची का कहीं कोई अतापता नहीं चला, जिसके बाद परिजन और मोहल्ले वाले गौरेला थाना पहुंचे और मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामला दर्ज करने के बाद गौरेला पुलिस भी लगातार बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी, तभी किसी शख्स ने गौरेला पुलिस को फोन पर सूचना दी की गौरेला बस स्टैंड के पीछे सुनसान इलाके के कुएं में एक बच्ची की लाश है। जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला। बच्ची के परिजनों से शव की पहचान कराई, जिस पर बच्ची का शव गुमशुदा बच्ची का होना पाया गया।

आरोपी हिरासत में...

पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है, तो वहीं पोस्टमार्टम करने वाले दो डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया, और पुलिस को बताया कि बच्ची के गुप्तांग में भी चोटें मिली हैं।

उधर बच्ची के गायब होने के बाद पुलिस सभी दिशा में बच्ची के सम्बंध में जानकारी जुटा रही थी, तभी पुलिस को वहीं टीकरकला के रहने वाले सहिपत उर्फ लाला को बच्ची के साथ अंतिम बार देखने की सूचना लगी। जिसके बाद पुलिस ने लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पहले करता रहा गुमराह फिर कुबूल किया जुर्म...

पहले तो आरोपी लाला पुलिस को गुमराह करता रहा पर आखिर आरोपी लाला ने अपना गुनाह कबुल करते हुये बताया कि वह 11 मार्च को दोपहर मोहल्ले में एक शादी वाले घर के पास ही था, और वहां से जब वो वापस निकला तो बच्ची वहीं पर खेल रही थी जिसके बाद आरोपी ने बच्ची से बात की तो बच्ची मिठाई खाने के लिये बोली जिसका फायदा उठाकर आरोपी आगे आगे निकला और बच्ची मिठाई खाने के लिये आरोपी के पीछे चली गई जिसके बाद आरोपी ने सुनसान जगह पर बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया, पर बच्ची तेज-तेज रोने लगी उसके बाद आरोपी ने बच्ची के गुप्तांग को अपने हाथों से मारा पर मासूम बच्ची रोना बंद नहीं किया जिसके बाद आरोपी ने बच्ची को गोदी में लेकर वहीं कुएं के पास लाया और बच्ची को उठाकर कुएं में फेंक दिया, और जब बच्ची की सांसे थम गई तब वहां से दूसरे रास्ते से अपने घर चला गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी सहिपत उर्फ लाला पहले भी नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, और मामले में वह जेल भी जा चुका था। फिलहाल पुलिस इस मामले को सुलझाते हुये आरोपी सहिपत उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया है औऱ आगे की कार्रवाई कर रही है।