Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस के दो जिला अध्यक्षों ने सौंपा इस्तीफा, इससे पहले बालोद जिलाध्यक्ष भी इस्तीफा दे चुके हैं

image

Jul 19, 2018

वैभव शिव पाण्डेय : संगठन के इसी दवाब के बाद 34 में से अब तक 3 जिलाध्यक्ष और एक ब्लॉक अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र दे चुके हैं तीन जिलाध्यक्षों ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने क्षेत्र से दावेदारी की है इसमें विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम से आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा से और अभिषेक शर्मा ने बालोद से टिकट देने की मांग पार्टी से की है विकास उपाध्याय 2013 में रायपुर पश्चिम से चुनाव लड़ चुके हैं वहीं वे दूसरी बार जिलाध्यक्ष बने थे जबकि बेमेतरा से आशीष छाबड़ा पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके हैं और दो बार से जिलाध्यक्ष थे वहीं अभिषेक शर्मा पहली बार जिलाध्यक्ष बने थे।

विकास उपाध्याय

संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए मैंने अपना इस्तीफा सौंपा है मैंने रायपुर पश्चिम सीट से अपनी दावेदारी की है मैं बीते 5 साल अपने क्षेत्र में सक्रिय हूँ अब संगठन के पद से इस्तीफा देने के बाद और ज्यादा सक्रियता से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा रहूँगा मैं पार्टी का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे दूसरी बार जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा था लेकिन चुनाव के मद्देनजर अब मैंने अपना त्याग-पत्र पीसीसी अध्यक्ष को सौंप दिया है।

आशीष छाबड़ा

मैं पार्टी का सदा अभारी रहूंगा कि मुझ पर भरोसा जताते हुए लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष का पद दिया था लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव के लिए मैंने अपने क्षेत्र से दावेदारी पेश की है लिहाजा संगठन के निर्देश के मुताबिक मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है मैं अब क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी बिना संगठन के दायित्व के एक दावेदार के रूप में और सक्रियता के साथ कर पाऊंगा।