Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः तेज रफ्तार बोलेरो कार, हादसे का हुआ शिकार, एक शहर में दो घटनाएं

image

May 16, 2019

मनोज यादव- कोरबा में हुई दो कार हादसे इस बात का गवाह है कि लोग कितनी लापरवाही से वाहन चलाते हैं। चांपा मुख्य मार्ग इमलीडुग्गु नाला के पास तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में वाहन डिवाइडर से टकरा गया और नाले में गिरते-गिरते बच गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गयी और घायल को अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

सड़क हादसों का दौर जारी है। आये दिन सड़क हादसे में लोग घायल हो रहे हैं, वहीं लोगों को जान तक गवानी पड़ रही है। कोरबा चांपा मुख्य मार्ग इमली डुग्गु नाला के पास उरगा की ओर से आ रही कार अनियंत्रित हो कर नाले के डिवाइडर पर चढ़ गयी। दैव्य योग से वाहन नाले के नीचे गिरते बच गया और पल्टी मारते नीचे सड़क पर गिर गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गयी और घायल को बाहर निकाल कर उसे अस्पताल के लिए रवाना किया गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बाधित आवाजाही को बहाल करते घटना क्रम की जानकारी लिया। बताया जा रहा है कि व्यवसायी गोलू पटेल रायगढ़ का रहने वाला है। कोरबा विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था। घटना के बाद कोरबा में रहने वाले शुभचिंतको की भीड़ लग गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और लापरवाही के चलते ये दुर्घटना घटी है।

दूसरी घटना में तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे दूकान में जा घूसा

दूसरी घटना भैसमा तिलकेजा मार्ग की है, जहां पर एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे दूकान में जा घूसा। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। दूसरे को मामूली चोट आयी। कई राहगीर हादसे का शिकार होते-होते बच गए। घटना के बाद चालाक फरार हो गया। एक अन्य सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।

बोलेरो क्रमांक सीजी12डी0754 कोरबा से शक्ति की ओर जा रही थी। भैसमा चौक के पास सड़क किनारे जय बाबा किनारा दूकान पर घुसा। इस दौरान रवनाढाप निवासी 45 वर्षीय गुरूवार सिंह चपेट में आ गया। उसकी नबालिग पोती दैव्ययोग से हादसे का शिकार होते-होते बच गयी। हादसे के बाद राहगीरों ने वाहन की ठोकर से घायल गुरूवार सिंह को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उसकी हालत गम्भीर देख परिजन ट्रामा सेंटर अस्पताल में भर्ती  कराया गया, मगर उसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। मृतक के परिजन बाबूलाल ने बताया कि भैसमा में प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों के लिए जाति निवास बनवाने एक विशेष कैंप लगाया गया है। उस कैंप में गुरूवार सिंह अपनी पोती का निवास प्रमाण पत्र बनवाने गया हुआ था। इस दौरान यह दुर्घटना घटी है। इस हादसे का सारा मंजर दूकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।