Loading...
अभी-अभी:

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में हुये मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

image

Apr 18, 2019

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर ही गए हैं। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के कुवाकोंडा थाना इलाके के धनिकरका और दुवालीकरका के जंगलों में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

घटनास्थल से एक बंदूक और एक 315 बोर बंदूक भी हुये बरामद

अधिकारियों ने कहा है कि कुवाकोंडा थाना क्षेत्र में डीआरजी और जिला बल का संयुक्त दल जब धनिकरका और दुवालीकरका के जंगलों में गश्त लगा रहा था, तभी नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की। कुछ देर तक दोनों तरफ से फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग गए। इसके बाद पुलिस दल ने घटनास्थल में तलाशी अभियान भी चलाया। घटनास्थल से मलांगिर एरिया समिति का सदस्य वर्गीस और एक अन्य नक्सली की लाश बरामद हुई है। इसके अलावा घटनास्थल से एक बंदूक और एक 315 बोर बंदूक बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हो गया।

नक्सली वर्गीस के सिर पर पांच लाख रुपये का था ईनाम

प्रदेश के नक्सल विरोधी अभियान के महानिदेशक गिरधारी नायक ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली वर्गीस के सिर पर पांच लाख रुपये का ईनाम था और वह बारूदी सुरंग लगाने में उस्ताद था। नायक ने कहा है कि वर्गीस के नौ अप्रैल को कुवाकोंडा थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंग धमाका की घटना में शामिल होने की सूचना मिली है। इस घटना में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी सहित चार अन्य पुलिस कर्मियों की मृत्यु हो गई थी।