Loading...
अभी-अभी:

अवैध शराब बेचने आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार, दस पेटी शराब भी की गई जब्त

image

Mar 5, 2019

अजय गुप्ता- कोरिया जिले के खड़गवां पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने वाले कोचियों पर कार्यवाही कर दस पेटी शराब जप्त किया और दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बतायी जा रही है। खड़गवां पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। खड़गवां के बचरा पोड़ी के ग्राम छुरी में ललित यादव के घर में दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई। आरोपी ललित यादव को अंग्रेजी शराब की 6 पेटी के साथ गिरफ्तार किया गया और पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि गोरेलाल को भी बेचा है। कदम बहरा का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने गोरेलाल के घर में भी छापा मारा तो उसके घर से 4 पेटी शराब मिली। पुलिस के दोनों आरोपी को गिरफ्तार

कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया।

अवैध शराब के कारोबार से जुड़े मुख्य सरगना को गिरफ्तार करना जरूरी

सवाल यह उठता है कि आखिरकार छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश का अवैध शराब कैसे लाया जाता है। पुलिस तो छोटे-मोटे कोचिओं पर कार्रवाई करती है पर इसका मुख्य सरगना को क्यों नहीं पकड़ती। जबकि अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए इससे जुड़े मुख्य सरगना को गिरफ्तार करना जरूरी है। यह सारी बिन्दू पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान खड़े करते हैं। शराब का अवैध काम तब तक नहीं बंद हो सकता जब तक की इसके मुख्य सरगना को नहीं पकड़ा जाता।