Loading...
अभी-अभी:

पखांजुरः नारायणपुर जिले के दो मतदान केंद्रों को पखांजुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरमपुर में स्थानांतरित किया गया

image

Apr 11, 2019

अमर मंडल- लोकसभा चुनाव में पहले चरण में आज मतदान जारी है। जिसमें बस्तर लोकसभा में भी मतदान होना है। लेकिन बस्तर लोकसभा अंतर्गत नारायणपुर जिले के दो मतदान केंद्र कोंगे और पांगुड़ को नक्सली दहशत के चलते पखांजुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरमपुर में स्थानांतरित किया गया है। बावजूद बारह बजे तक मतदान केंद्र पूरी तरह सूने पड़े हुए हैं। जिसमें सिर्फ अब तक दो मतदाताओं ने ही मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अब तक सिर्फ गिनती के दो मतों से यह कहना लाजमी होगा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नक्सली घटनाएं और मतदान का बहिष्कार करने की नक्सलियों की चेतावनी का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं मतदान दल उम्मीद जगाये बैठे हैं कि समयानुसार मतदाता मतदान केंद्र जरूर पहुंचेंगे।

स्थानांतरित हुए दो मतदान केंद्रों में वोटिंग की स्थिति

पहला मतदान केंद्र कोंगे, जिसे धरमपुर में स्थानांतरित किया गया है। जिसमें कुल मतदाता 297 है। जिसमें पुरुष मतदाता 151 और महिला मतदाता 146 हैं। एक बजे तक एक भी ग्रामीण मतदान नहीं हुआ है। सिर्फ मतदान दल के कर्मचारियों ने ही दो मतदान किया है। साथ ही दूसरा मतदान केंद्र पांगुड़,  जिसे छोटेबेठिया में स्थानांतरित किया गया है। जिसमें कुल 166 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 81 और महिला मतदाता 85 हैं। एक बजे तक दो ग्रामीण मतदाताओं ने ही मतदान किया है। साथ ही मतदान दल के तीन कर्मचारियों ने मतदान किया। कुल पांच मतदान हुआ है।