Loading...
अभी-अभी:

नरवा-गरुवा-घुरूवा योजना कार्यक्रम के तहत गौठान बनाने के लिए छीना जा रहा गरीबों का आशियाना

image

Mar 9, 2019

रोहित कश्यप - एक तरफ जहां सरकार गांव गांव में गरीबो के लिए आवास बनाकर दें रही ही है तो वहीं कुछ गरीब और लाचार ऐसे लोग भी है जो कि आबादी जमीन में विगत 70 वर्षों से कच्चा घर बनाकर रहने के बावजूद  अब नरवा  गरुवा घुरूवा बाड़ी योजना कार्यक्रम के तहत गौठान बनने के कारण इन गरीबो का आशियाना भी छीना जा रहा है।

गौठान के दायरे में आया कच्चा मकान

ऐसा ही कुछ हुआ पुसैया  के साथ पुसैया  मुंगेली जिले के पथरिया के भिलाई ग्राम में रहती है करीब 70 वर्षो से  वो यहाँ  पुराने कच्चे मकान में अपने दो भाइयों के साथ रोजी मजदूरी कर के जीवन यापन कर रही है कुछ दिन पहले गांव में गौठान बनाने का कार्य स्वीकृत हुआ जिसके  बाद ग्राम के सरपंच ने पुसैया के घर को  दुर्भावना पूर्वक  गौठान के दायरे में  आने की बात कहकर तोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा जबकि इस जमीन के लिए उन्हें पूर्व में पट्टा भी दिया जा चुका है।

परिवार वाले कर रहे विरोध

हद तो तब हो गई जब पास के दो अन्य मकान वालो को पंचायत द्वारा अभय दान देकर उन्हें सरपंच ने कहा ही आपका घर नही टूटेगा जबकि पुसैया का घर जो कि कार्यस्थल के दायरे से काफी दूर है उसे साजिश के तहत तोड़ने की तैयारी चल रही है जिसका विरोध उनके परिवार वालो के द्वारा किया जा रहा है पुसैया का कहना है कि सालो से वो परिवार के साथ यहाँ रह रही है और जब उनका आशियाना  टूट जाएगा तो बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो जाएंगे।

परिजनों ने दी न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी

न्याय की आस लिए पीड़ित एवं उनके परिजनों ने मुंगेली कलेक्टर से मिलकर समस्या से अवगत कराया मगर अभी तक उन्हें न्याय नही मिली है हताश हो चुकी पुसैया और उनके परिजनों का न्याय से भरोसा खत्म होते जा रहा है उनका कहना है कि यदि न्याय नही मिला तो वो अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।