Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री आवास योजनाः रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में बेघरों को मिलेंगे मकान

image

Mar 19, 2018

रायगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में जल्द ही बेघर परिवारों को सुंदर और सस्ते मकान मिलेंगे। नगर निगम के अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग हजारों की संख्या में मकान बनने शुरू हो गए हैं।

इसमें से 275 यूनिट का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा, इसके साथ ही आने वाले समय में शहर के अलग-अलग इलाकों में व्यवस्थित ढंग से मकानों का आबंटन उन लोगों को किया जाएगा जिनके पास खुद का घर नही है।साथ ही साथ अगर जमीन का पट्टा है, तो उन्हें सस्ते लोन के जरिए मकान आबंटित किया जाएगा।

4 एजेंसियां कर रहीं निर्माण कार्य...

निगम आयुक्त ने इस संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 अलग-अलग एजेंसियों के द्वारा निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

किया जा रहा है परीक्षण...

निगम के मुताबिक इसमें सबसे पहले उन लोगों को मकान दिए जाएंगे जो बेघर हैं और ऐसी बस्ती में रह रहे हैं, जहां की बसाहट अव्यवस्थित है। निगम द्वारा उस जगह बडी संख्या में मकान बनाकर वहां के लोगों को दिए जाएंगे, और खाली जमीन का अलग से उपयोग किया जाएगा। उनका कहना है कि आवेदनों की संख्या के अनुसार उनका परीक्षण जारी है। साथ ही साथ मकानों का निर्माण कार्य भी जारी है।