Loading...
अभी-अभी:

होली पर्व को लेकर अपर कलेक्टर ने ली बैठक, शांतिपूर्वक पर्व मनाने का लिया निर्णय

image

Mar 17, 2019

सुशील सलाम : होली पर्व को लेकर अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक ली। जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों, समाज प्रमुखों, पत्रकारों व पार्षदगणों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने जिले की परंपरा के अनुरूप पर्व शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया।

जबरदस्ती किसी भी व्यक्ति पर रंग न डाला जाए
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि होली पर्व आपसी सद्भावना और परस्पर सौहार्द बढ़ाने का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान जबरदस्ती किसी भी व्यक्ति पर रंग न डाला जाए ऐसा अहतियात बरतें। नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि दुकानों में रसायनिक रंगों का विक्रय न हो हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल किया जाए। 

बस स्टैंड पर विशेष सुरक्षाबल तैनात 
मुखौटों का प्रयोग न किया जाए। पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि दो पहिया वाहनों कि सघन चैकिंग करें। वाहनों में तीन सवारी न बैठें यह सुनिश्चित किया जाए। पुलिस विभाग दो दिन पूर्व ही सघन पेट्रोलिंग शुरू कर दें। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि बस स्टैंड में विशेष सुरक्षाबल तैनात किए जाए।