Loading...
अभी-अभी:

सोनहत विधानसभा के आदम युग में जी रहे ग्रामीणों ने किया आगामी चुनाव का बहिष्कार

image

Nov 15, 2018

अजय गुप्ता - एक और पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर सोनहत विधानसभा के कुछ ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करने की तैयारी में है ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से उनके गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची हर बार उन्हें आश्वासन मिलता है लेकिन वह पूरा कभी नहीं होता।

मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में पीने का पानी, आवागमन के साधन नहीं है आज भी वे आदम युग में जीने को मजबूर है गांव के लोगों के पीने के पानी के लिए  आज भी नदी, नालो का सहारा लेना पड़ता है वहीं गांव में सड़क नहीं होने के कारण कोई भी वाहन उनके गांव में नहीं आता जिसके चलते उन्हें होने वाली परेशानी को आसानी से समझा जा सकता है यही वजह है कि ग्रामीण आगामी 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के बहिष्कार  की तैयारी में जुटे हुए हैं।