Loading...
अभी-अभी:

कांकेरः नक्सली प्रभावित क्षेत्रों के अंदरूनी इलाकों में मतदाताओं का उमड़ा जोश

image

Apr 19, 2019

राजकुमार दुबे- भानुप्रातापपुर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांकेर लोकसभा में कल मत डाले गए। इस दौरान कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं में मतदाताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिला। कांकेर जिला जो कि नक्सली प्रभावित क्षेत्र है, यहां पर भी अंदरूनी इलाकों में मतदाताओं ने जोर-शोर से इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। कल दिन भर अलग-अलग बूथों पर कई ऐसे मतदाता देखने को मिले जिन्होंने पहली बार मतदान का प्रयोग किया है, मत दिया है। ऐसे लोग अपनी पढ़ाई और अन्य काम को छोड़कर अपने निवास स्थान आए थे ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना मतदान कर सके।

इलाकों में नक्सलियों के काफी विरोध के बाद भी ग्रामीणों ने भारी संख्या में किया मतदान

वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं थी जो जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर हैं पर कैसे ना कैसे वे मतदान करने पहुंचे। अंदरुनी इलाकों में नक्सलियों के काफी विरोध के बाद भी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने भारी संख्या में मतदान किया। एसडीएम भानूपतापपुर प्रेमलता मंडावी ने बताया कि अभी तक किसी भी बूथ से ईवीएम की खराबी या किसी अन्य अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। अब बाकी स्थिति मतदान दलों की सकुशल वापसी पर ही पता चल सकेगी। अब प्रशासन के सामने मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतदान दलों को सुरक्षित वितरण केंद्रों तक लाने की बड़ी जिम्मेदारी है।