Loading...
अभी-अभी:

शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चालू

image

Jun 18, 2018

शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही यातायात विभाग ने स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान चलाया है और स्कूल बस के लिए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी किए हैं गाइडलाइन का पालन स्कूल संचालक कर भी रहे है या नही इसकी जांच की तो तमाम स्कूल बसों से सर्वोच्च्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना के सबूत मिले जिसके बाद यातायात विभाग ने स्कूल संचालकों को अंतिम दो दिन का समय दिया है अन्यथा कार्यवाही को तैयार रहने को कहा है।

बीते हफ्तों में की गई स्कूल बसों की चेकिंग

बीते हफ्ते भी स्कूल बसो की जांच की गई थी जिसमे कई बसो में लापरवाही सामने आई थी जिसके बाद आज दूसरे चरण में शेष बसो की जांच की गई तो भी नज़ारा वही था  किसी बस के सीसीटीवी कैमरा काम नही कर रहे थे तो किसी बस में मेडिकल किट पुराने पाए गए वही कुछ स्कूल संचालक बिना परमिट ही स्कूल बस चला रहे थे जिन्हें परमिट बनने तक बसे नही चलाने को कहा गया है।

स्कूल संचालकों के द्वारा की जा रही मनमानी

सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ठ निर्देश है कि स्कूल बसो में सीसीटीवी कैमरा, मेडिकल किट, फ़ायरवाचर यंत्र, होना आवश्यक है साथ ही बस बच्चो को तब तक नही लेकर चल सकती जब तक बस का फिटनेश प्रमाण पत्र ना हो लेकिन इसके बाद भी स्कूल संचालकों के द्वारा मनमानी की जा रही है।

बसों की स्तिथि ठीक करने के लिए दिये 2 दिन

जिन्हें अब अंतिम दो दिन का समय बसो की स्तिथि ठीक करने के लिए दिया गया है यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने बताया कि जिले भर की 49 स्कूल बसो की जांच को गई है और जिनमे बस में आवश्यक सामानों की उपलब्धता के साथ ही  चालक और परिचालक का भी चरित्र प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है ।