Loading...
अभी-अभी:

महिला कमांडो कार्यकर्ताओ की कार्यशाला का आयोजन, 1000 से अधिक कमांडो शामिल

image

May 6, 2018

राजनादगांव पुलिस लाइन के मंगल भवन में पुलिस विभाग द्वारा सक्रिय रूप से कार्यरत महिला कमांडो के कार्यकर्ताओ की कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला में लगभग एक हजार से अधिक महिला कमांडो शामिल हुए, कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से महिला दल समूह के एक हजार से सधिक सक्रिय कार्यकरता एवं प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

राजनांदगांव पुलिस विभाग के द्वारा इस कार्यशाला के माध्यम से महिला कमांडो को अपनी सुरक्षा लाठी से कैसे करनी है और गांवो में महिला कमांडो के द्वारा नशा करने और शराब पीने वालों को पकड़कर समझाइश देने संबंधी जानकारी दिया गया और महिला कमाण्डोई को रात में गस्त के दौरान किन किन बातो की सावधानी बरतने के साथ-साथ अपशब्दो का प्रयोग नहीं करने और समाज के हित में काम करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।

गांवो को शराब और नशामुक्त बनाने की कही बात 
वहीं महिला कमांडो का कहना है कि महिला कमांडो के द्वारा समाज की बुराइयां कोप सुधरने और स्वच्छ वातावरण तैयार करने का काम करने और गांवो में नशा खोरी करने वाले व्यक्तियों को समझाइश देने का काम कर सामाजिक बुराइयों को मिटने की बात कही वहीं महिला कमांडो का कहना है की हम लोग रात में समूह के लोग लाठी और टार्च लेकर निकलते है और इस कार्यशाला में काम करने के दौरान होने वाले दिकक्तों के बारे में बताया गया और गांवो में जो लोग शराब बेचते हैं उनको समझाइश देने और नहीं मानने पर पुलिस टीम को बुलाकर कार्यवाही करने की बात कही और आनेवाले दिनों में गांवो को शराब और नशामुक्त बनाने की बात कही।

महिला कमांडो और फौज की कार्यशाला का आयोजन
वही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए महिला कमांडो और फौज की कार्यशाला का आयोजन किया गया और समाज में काम करने के दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर करने और कानून की जानकारी दी गई और जिले में महिला कमांडो और फौज काम कर रही है ।