Loading...
अभी-अभी:

विश्व वानिकी दिवस पर सीएम रमन ने किया लॉयन सफारी का लोकार्पण

image

Mar 21, 2017

रायपुर। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर नया रायपुर के जंगल सफारी में 50 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत लॉयन सफारी का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मीडिया ने वेशभूषा पर प्रश्न किया तो बोले लॉयन देखने जा रहा हूं इसलिए लॉयन बनकर आया हूं।मुख्यमंत्री ने पत्नी वीणा सिंह के साथ विशेष वाहन में लॉयन सफारी का भ्रमण किया। सफारी में तीन लॉयन दिखे लेकिन वे सीएम से दूर ही रहे। इसके बाद जब मुख्यमंत्री का काफिला बगल में स्थित टाइगर सफारी में पहुंचा तो लोगों की सांसें थम गईं। टाइगर शिवाजी जो पहले ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ तस्वीर खिंचाकर प्रसिद्घ हो चुका है वह इस बार मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने आ गया। वह करीब एक मिनट गाड़ी के सामने रूका रहा, फिर धीरे से जंगल में चला गया। सीएम ने क्रोकोडायल पार्क भी देखा। मौके पर वीणा सिंह अफसरों से लगातार सवाल करती रहीं। इन मगरमच्छों को खिलाते क्या हैं।

यहां कितने मगरमच्छ हैं। सीएम दंपती को सारे सवालों के जवाब देने में वन अमले का पसीना छूट गया। शाम ढलने के बाद मुख्यमंत्री जंगल सफारी से वापस लौटे। सीएम के साथ वनमंत्री महेश गागड़ा, संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, विधायक अशोक साहू, नवीन मारकण्डेय, वन विभाग के प्रमुख सचिव आरपी मंडल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरके टमटा भी वाहन में सवार थे। अफसरों ने सीएम दंपति को बताया कि टायगर सफारी में शिवाजी, रागनी, चित्रा, बादशाह और किशोरी नाम के बाघ हैं। बियर सफारी में चार भालू, हर्बीवोर सफारी में 85 चीतल, पांच सांभर, आठ नील गाय, 14 काले हिरण, नौ बार्किंग डियर रखे गए हैं। क्रोकोडायल पार्क में नौ मगरमच्छ हैं।

जून में शुरू होगा बॉटनिकल गार्डन : वन विभाग के अफसरों ने बताया कि इस साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बॉटनिकल गार्डन का शुभारंभ कर दिया जाएगा। 136.7 हेक्टेयर के गार्डन में जैव विविधता को संरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है।