Loading...
अभी-अभी:

मतदान केन्द्रों की बूथवार जानकारी न मिलने पर निर्वाचन अधिकारी ने की लिखित शिकायत

image

Nov 21, 2018

आशुतोष तिवारी - जगदलपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रेखचंद जैन ने राजधानी रायपुर मे मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मतदान केन्द्रो की बुथवार जानकारी नही मिलने की लिखीत शिकायत की है रेखंचद जैन ने अपने शिकायत मे लिखा है कि 12 नवबंर को मतदान पूर्ण होने के बाद बस्तर के जिला निर्वाचन अधिकारी को जगदलपुर विधानसभा की मतदान केन्द्रवार सूची मत प्रतिशत व बुथवार आंकडे की जानकारी मांगी गई थी लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी देने मे उदासीनता दिखाते हुए यह जानकारी उपलब्ध कराने मे असमर्थता जताई जिससे नाराज कांग्रेस के प्रत्याशी रेखचंद जैन और कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष राजीव शर्मा ने इसकी शिकायत रायपुर पहुंचकर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी को की।

भाजपा पार्टी के दबाव के चलते नहीं मिली जानकारी

बता दें की जल्द ही जगदलपुर विधानसभा क्रमांक 86 के प्रत्येक मतदान केन्द्र मे हुए मतदान का केन्द्रवार पूर्ण विवरण और आंकडे की सूची उपलब्ध कराई जाये रेखंचद जैन ने कहा कि इस मामले की शिकायत उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ ही चुनाव आयोग से भी की गई है वहीं उन्होंने चुनाव आयोग पर यह भी आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा पार्टी के दबाव के चलते यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

कलेक्टर ने दिया हवाला

इधर बस्तर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुथवार मतदान प्रतिशत की जानकारी नही देने के सवाल पर बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार बूथस्तर की जानकारी देना आवश्यक नही है और उन्ही नियमो का हवाला देते हुए कलेक्टर ने जानकारी न देने की बात कही वही कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा शिकायत पर उच्चाधिकारियो के आदेश के अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।