Loading...
अभी-अभी:

बीएमओ और बीपीएम को लेकर युवा कांग्रेस ने किया चक्काजाम 

image

Jul 16, 2018

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रेमसाय सिंह चक्काजाम में पहुंचे और उसका समर्थन किया चक्काजाम कर रहे युवा कार्यकर्ताओ ने बताया की अस्पताल में सप्लाई की जाने वाली दवाईयां निजी दुकान से सप्लाई की जा रही है और उसे मनमानी रुप में उपयोग किया जा रहा है जबकि मरीजों को कुछ नहीं दिया जा रहा है वहीं पूर्व विधायक प्रेमसाय सिंह ने अस्पताल में मरीजों से दुर्व्यवहार किए जाने का भी आरोप लगाया है।

बीपीएम पर कोई कार्रवाई नहीं

अस्पताल के बीएमओ दीपकुमार और बीपीएम गुलाब सिंह डहरिसा दोनों पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप गलाया जा रहा है बीएमओ पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने जांच के बाद बीएमओ को हटा दिया है लेकिन बीपीएम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता इसी का विरोध करते हुए आज चक्काजाम पर बैठे थे चक्काजाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और आवागमन कई घंटो तक बाधित रहा।

विधायक ने गृहमंत्री पर कसा तंज

चक्काजाम को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थी बाद में नायब तहसीलदार के पहुंचने और उनके द्वारा लिखीत में 15 दिन के भीतर कार्रवाई का आस्वासन दिए जाने के बाद चक्काजाम हटाया गया चक्काजाम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक ने गृहमंत्री पर तंज कसते हुए कहा की सरकार और गृहमंत्री बाबाओं के फेर में फंसे हैं उन्हें स्वास्थ्य सुविधा से कोई मतलब नहीं है इसलिए प्रदेस में स्वास्थ्य का हाल बुरा है।