Loading...
अभी-अभी:

सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में बडा खुलासा, बोलेरो रिवर्स करके युवक को कुचला गया दो बार

image

Aug 20, 2018

रवि गोयल : जांजगीर चांपा जिला के केरा गांव में 29 जुलाई को सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में बडा खुलासा हुआ है, जिसमेंं नवागढ पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने विवेचना के बाद अहम खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि केरा गांव का रहने वाला शिवा बंजारे सामान खरीदने सडक मे जा रहा था। तभी दीपक लहरे ने अपनी बोलेरो से शिवा बंजारे को ठोकर मार दी और घायल शिवा को बोलेरो रिवर्स कर फिर से कुचल दिया। जिससे शिवा को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल मामला दर्ज किया था जिसके बाद मृतक के परिजनो ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करते हुए हत्या की आशँका जताई जिस पर विवेचना में पुलिस को अहम सुराग मिले पुलिस ने बताया कि दीपक लहरे शराब का अवैध धंधा करता था जिसे कई बार पुलिस रंगे हाथों गिरफ्तार भी कर चुकी है।

आरोपी दीपक लहरे के अवैध कारोबार में उसके रिश्तेदार घासी राम बंजारे ,राम खिलावन ,पुनीराम भी उसके साथ संलिप्त थे और इन सभी का मृतक शिवा बंजारे से पुरानी रंजिश थी और आरोपियो को  शिवा बंजारे पर पुलिस मुखबिरी का संदेह था आरोपियो ने शिवा बंजारे को रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने की योजना बनाई और हत्या को हादसा का रुप देने के लिए बोलेरो से ठोकर मार दी। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।