Loading...
अभी-अभी:

अंबिकापुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रकिया शुरु, पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरीं दोनों पार्टियां..

image

Jan 2, 2020

राम कुमार यादव : नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रकिया शुरु हो गई है। गैर दलीय प्रणाली से होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामाकंन प्रकिया भी शुरु हो गई है, जिसको लेकर सरगुजा जिले में भी राजनैतिक पारा चढने लगा है। प्रदेश के दोनों प्रमुख सियासी दल निगम के बाद पंचायत चुनाव को जीतने के लिए पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इसी क्रम मे पंचायत चुनाव के लिए सरगुजा जिले के प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल गुरुवार को अम्बिकापुर पहुंचे, इस दौरान सर्किट हाउस पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की।

इसके बाद में श्री अग्रवाल भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां पहुंच कर उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए आयोजित मीटिंग मे हिस्सा लिया। दरअसल नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद भाजपा पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद से चुनाव में उतरना चाहती है। लिहाजा पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेश के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि उनकी कोशिश है कि सभी जनपद और जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा समर्थित एक एक प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतरे। इसके साथ ही प्रत्याशियों की सूची जारी करने के सवाल पर अमर अग्रवाल ने कहा कि नामांकन 6 जनवरी तक होना है इसीलिए 4 तारीख तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जायेगा।