Loading...
अभी-अभी:

चुनावी दौरे पर अमित शाह, विपक्षी महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा

image

Apr 19, 2019

अभिषेक सेमर : गुरूवार को चुनावी दौरे में बिलासपुर जिले के तखतपुर पहुँचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आमसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल और विपक्षी महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है।

देश का प्रधानमंत्री कौन होगा किसी को पता नहीं 
बता दें कि तखतपुर के हाईस्कूल मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर देश में राहुल गांधी एंड कंपनी की सरकार आ गई तो देश का प्रधानमंत्री कौन होगा किसी को पता नही है। जिसमे सोमवार से शनिवार तक कभी शरद पवार, अखिलेश यादव, मायावती, ममता बेनर्जी जैसे लोग रहेंगे और रविवार को देश छुट्टी में रहेगा। देश में महागठबंधन का मतलब महामिलावट है। जितने चोर हैं, सब सीबीआई से डर रहे हैं।

एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को दिया करार जवाब
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश में सबसे बड़ा काम मोदी ने सुरक्षा को लेकर किया। सर्जिकल स्ट्राईक फिर एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और आतंकवाद को करार जवाब दिया। लेकिन स्ट्राईक के बाद दो जगहों पर मातम छाया हुआ है, एक पाकिस्तान और दूसरा राहुल गान्धी के दफ्तर में। दरअसल, आतंकवादियों से राहुल इलू- इलू करते रहें, लेकिन हम गोली का जवाब गोला से देते रहेंगे। मोदी सरकार फिर से सत्ता में आयी तो काश्मीर से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक घुसपैठियों को भगाया जाएगा और उनके रहते देश से काश्मीर को कोई अलग नहीं कर सकता है।

बीमारू छत्तीसगढ़ को डॉ. रमन सिंह ने किया विकसित
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार व भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि बीमारू छत्तीसगढ़ को डॉ. रमन सिंह ने विकसित राज्य बनाया, 6 हज़ार के बजट को 86 हज़ार करोड़ किया। लेकिन भूपेश सरकार ने 4 महीने में ही प्रदेश को कर्जा में लाद दिया, चावल नमक सब बंद कर बर्बाद कर दिया है। बघेल जिस तरह राज्य चला रहे हैं, प्रदेश एक बार फिर से बीमारू राज्य बनने जा रहा है। शराबबंदी होने के जगह बघेल टैक्स के साथ शराब बिकना शुरू हो गया है। प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा, पैसे खाने का नया धंधा शुरू हो गया है।

200 से अधिक पार्टी पदाधिकारियों ने किया भाजपा में प्रवेश 
इस लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के तखतपुर विधानसभा के दो सौ से अधिक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं भाजपा प्रवेश किए। जिन्हें अमित शाह ने पार्टी का भगवा गमछा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जोगी के पार्टी से भाजपा में शामिल होने से भाजपा के लिए अच्छी खबर है।