Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर, बिना शौचालय ग्राम पंचायत ODF करने वाले सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही

image

Aug 21, 2018

दिलीप साहू : जिले में एक बार फिर स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर हुआ है, जहाँ बिना शौचालय ग्राम पंचायत ODF करने वाले सरपंच सचिव के ऊपर कार्यवाही करने हुए जनपद ने 9 लाख की रिकवरी निकाली गई है वहीं सरपंच सहित 3 पंच को पद से बर्खास्त करने  के लिए अनुशंसा भी की गई है।

पूरा मामला बेमेतरा जिला के ग्राम पंचायत बेलटुकरी का है जहाँ के ग्रामीणों ने कर्ज लेकर शौचालय बनाया तो कुछ का बन ही नही पाया। ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के कहने पर साहूकार से कर्ज लेकर शौचालय निर्माण कराया था वही गांव के सरपंच सचिव ने लोगो को आश्वासन दिया था कि 2 महीने में आपको सरकार की तरफ से शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपये मिल जाएंगे। मगर 2 साल से अधिकारियों के चक्कर काटने और कार्यालयों की दौर भाग करने के बाद भी हितग्राहियो को शौचालय निर्माण की राशि नही मिल पाया है। तो कुछ लोगो के शौचालय आज तक नही बन पाए है इतना ही नही सरपंच सचिव के द्वारा बकायदा जनपद को शपथ पत्र में लिख कर दे दिया गया कि उनका ग्राम में सत प्रतिशत शौचालय बन चुका है।

मामले को स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ पर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अधिकारियों के द्वारा जांच गया गया तो कई लोगो के शौचालय अपूर्ण पाए गए तो कई लोगो के शौचालय केवल कागजो पर है जिसपर जांच के बाद सरपंच सचिव के ऊपर 9 लाख से ज्यादा राशि का गबन का आरोप लगा है जिसकी रिकवरी निकाली गई है वही सरपंच और 3 पंच को बर्खास्त के लिए अनुशंसा की गई है।