Loading...
अभी-अभी:

2 सालों से राशन कार्ड बनवाने के लिए कलेक्टर के चक्कर काट रही महिला, मिला तो सिर्फ आश्वासन

image

Aug 22, 2018

दिलीप साहू : बेमेतरा जिले के ग्राम बोरदेही की एक महिला और रुक्मणी पति दयाल अपने राशन कार्ड बनाने के लिए 2 सालों से अधिकारी और कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं मगर अब तक उनको आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं मिल पाया। आलम यह है कि महिला काम-धाम छोड़ अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं जिससे उसकी रोजी-रोटी तो जा रही है साथ ही साथ उसे PDS की योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।

पीड़ित रुक्मणी बाई ने बताया कि उनका राशन कार्ड आज से 2 साल पहले बना था जिसे अधिकारियों ने किसी कारणवश काट दिया गया जिसके बाद से उसे दोबारा बनवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं वह उनके पति और 6 बच्चे है पति पत्नी रोजी-रोटी कर बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं। पहले जब कुछ समय तक इनको पीडीएस योजना का लाभ मिल रहा था तो घर पर परिवार चलाने में आसानी होती थी मगर 2 सालों से पीडीएस की चावल और राशन कार्ड कट जाने से  काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । अब महिला ने कलेक्टर पहुंचकर कलेक्टर से राशन कार्ड पुनः बनाने की गुहार लगाई है जिससे वह भी अच्छी तरीके से जीवन जी सके ।