Loading...
अभी-अभी:

बेमेतरा में बढ़ीं किसानों को समस्यायें, कहीं टोकन ना मिलने की शिकायत, तो कहीं प्रशासन पर निकाल रहे गुस्सा

image

Dec 23, 2019

दिलीप साहू : जबसे धान खरीदी प्रारंभ हुआ है तब से नए नए विवाद सामने आते हैं, किसानों को बार दाने की समस्या हो रही है तो कहीं टोकन ना मिलने की शिकायत इस को लेकर किसान कहीं प्रशासन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं तो कहीं सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

बता दें कि बेमेतरा जिले के अंतर्गत 84 सुसाइड क है जिसमें 91 धान खरीदी केन्र्द बनाये गए है जिनके माध्यम से जिले में धान की खरीदी किया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा धान खरीदी केंद्र सुचारू रूप से चलने का दावा कर रही हैं मगर बीच-बीच में किसानों के द्वारा कहीं बारदाना नहीं मिलना तो कहीं टोकन नहीं मिलने की शिकायत भी हो रही है। वहीं धान खरीदी को लेकर अब बड़ी समस्या यह भी है कि किसानों के धान पर प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है ,जिसका असर है कि धान पर जबरन जप्ती की कार्यवाही किया जा रहा है।अगर बेमेतरा जिले की बात की तो धान खरीदी को लेकर अब तक 72 से ज्यादा अवैध धान परिवहन और जब्ती की कार्रवाई की गई है ।जिसमें 28 से ज्यादा वाहन और 15,000 से ज्यादा धान की जब्ती हुए है।

प्रशासन की कढ़ाई को लेकर किसान में काफी आक्रोश है तो वहीं इसे सरकार की नाकामियां के रूप में भी देख रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा टारगेट कम करने के चक्कर में किसानों के रकबा में कटौती की गई और अब जगह-जगह कारवाई की जा रही है। जिससे किसान अपने धान तो नहीं बेच पा रहे ऊपर से परेशान हो रहे हैं।