Loading...
अभी-अभी:

बेमेतरा में धड़ल्ले से चल रहा अवैध प्लाटिंग, 17 अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों को नोटिस जारी

image

Mar 19, 2019

दिलीप साहू : बेमेतरा शहर में कृषि भूमि को अवैध प्लाटिंग कर बेचने के मामले में रेवेन्यू विभाग ने जमीन दलालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कलेक्टर महादेव कांवरे के निर्देश पर बेमेतरा एसडीएम डीएन कश्यप ने हल्का पटवारी से शहर में अवैध प्लाटिंग की रिर्पोट मांगी थी। हल्का पटवारी ने शहर में अवैध प्लाटिंग वाले स्थानों का सर्वे कर  एसडीएम को रिर्पोट सौपी। 

शहर में अवैध प्लाटिंग पर अंकुश लगाने एसडीएम ने बगैर ले आउट एप्रूवल के डायवर्टेड प्लाटों की नकल देने पर रोक लगा दी है। एसडीएम ने  17 अवैध प्लाटिंग करने वाले को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद जमीन दलालो में हड़कंप मचा हुआ है। डायवर्टेड प्लॉट का हवाला देकर महंगे दामों में बेच रहे प्लॉट शहर में नेहल सुपर बाजार के पीछे करीब प्रापर्टी डीलर भारत साहू द्वारा 12 एकड़ अवैध प्लाटिंग की शिकायत को पटवारी ने सर्वे में सही पाया।है अब देखने वाली बात यह रहेगी कि यह कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति के लिए है या कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।