Loading...
अभी-अभी:

साल भर पहले बनवाया शौचालय, अब प्रोत्साहन राशि के लिए भटक रहे

image

Feb 21, 2018

धमतरी। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने लोगों ने स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, और घर घर शौचालय बनाने पहल की, तो वहीं दूसरी ओर धमतरी में शौचालय निर्माण के साल भर बाद भी हितग्राहियों को शासन से प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पायी है, जबकि कई हितग्राहियों ने कर्ज लेकर शौचालय बनाया है।

शासकीय दफ्तरों का चक्कर लगाने मजबूर...

ऐसे में प्रोत्साहन राशि के लिए हितग्राही महीनों से ग्राम पंचायत और शासकीय दफ्तरों का चक्कर लगाने मजबूर हो रहे हैं। दरअसल वनांचल इलाके के रानीगांव के लोगों ने साल 2016 में ओडीएफ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा योजना के तहत शौचालय बनाने चयनित हितग्राहियों ने शासन से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर कर्ज लेकर स्वयं की राशि से शौचालय बनाया, और शौचालय बनाकर गांव को ओडीएफ कराया, लेकिन उन्हें अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।

ग्रामीणों ने लगाए आरोप...

ग्रामीणों का आरोप है, कि ग्राम पंचायत में सरपंच-सचिव राशि दिलाने के नाम पर उनको घुमा रहे हैं, और शौचालय निर्माण के बाद आज सालभर बीत गया है, ऐसे में समय पर प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से हितग्राहियों की चिंता बढ़ गई है।

प्रशासन ने दिया आश्वासन...

बहरहाल ग्रामीणों ने शासन से शौचालय निर्माण और उपयोग के बाद अब प्रोत्साहन राशि जल्द दिलाने की मांग की है, तो वहीं जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि दिलाने का आश्वासन दिया है।