Loading...
अभी-अभी:

टाइफाइड के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बिलासपुर कलेक्टर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

image

Jun 2, 2019

विप्लव गुप्ता : मरवाही क्षेत्र में बीते 7 दिनों से लगातार बढ़ती टाइफाइड बुखार के मरीजों की संख्या को देखते हुए आज बिलासपुर कलेक्टर समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पीड़ित मरीजों से हालचाल लेने के बाद जिला एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ बंद कमरे में गुप्त मीटिंग ली, जांच में पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी जहां टाइफाइड बुखार से पीड़ित मरीज अब कंट्रोल में होने की बात कह रहे हैं तो वहीं जिला कलेक्टर बीमारी पर पर्दा डालते हुए पीड़ितों की वजह तेज धूप और गर्मी को बता रहे हैं।

जिला मुख्यालय से 200 किलोमीटर दूर स्थित मरवाही में बीते सप्ताह से लगातार मलेरिया टाइफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ रही थी जिसको देखते हुए सीमित संसाधनों के बीच मरवाही का स्वास्थ्य अमला बीमारी से निपटने की नाकाम कोशिश कर रहा था उधर स्थिति बिगड़ रही थी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ जब मलेरिया महामारी का रूप लेने लगा तो स्थिति दयनीय होने लगी बाद में मीडिया हरकत में आया और पूरे मामले को सामने लाया तब आज बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाएं और जाकर मरीजों से मुलाकात की।

इसके बाद जिले से आए अधिकारियों के साथ स्थानीय चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत जनपद पंचायत और पीएचई के अधिकारियों के साथ बंद कमरे में गुप्त मीटिंग भी ली सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर काफी नाराज नजर आए और उन्होंने कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई क्लोरीन और बाकी शुद्ध पानी की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी टाइफाइड अंडर कंट्रोल में होने की बात कह रहे हैं तो वही जिला कलेक्टर ने टाइफाइड बीमारी को सिरे से खारिज कर दिया और उन्होंने सभी मरीजों को लू और गर्मी से पीड़ित होना बता दिया।