Aug 15, 2022
भाटापारा के ग्राम पंचायत दामाखेड़ा के सरपंच और सचिव समेत पूर्व जनपद सीईओ पकंज देव पर धर्मदास साहब जी के प्रकट उत्सव कार्यक्रम में 10 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया है इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने पूर्व जनपद सीईओ को गिरफ्तार कर लिया है इससे पहले तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं फिलहाल सरपंच पति और सचिव फरार हैं।
धनीधर्म दास साहेब के प्रकट उतस्व कार्यक्रम पर संस्कृति विभाग द्वारा जारी 10 लाख रूपये के गबन मामले का मास्टर माईडं पूर्व जनपद सीईओ पकंज देव हुआ गिरफ्तार थाना सिमगा अपराध क्रमांक 260 / 22 धारा 420 ,467, 468, 471, 120 बी 212, 34 भादवी कायम है जिसमें ग्राम पंचायत दामाखेड़ा के सरपंच पूर्णिमा देवांगन और सचिव राजू देवांगन ने श्री धर्मदास साहब जी के 625 में प्रकट उत्सव मनाने के लिए शासन से 1000000 रुपए प्राप्त कर उक्त पैसे का गबन करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जो अभी तक दुर्गेश देवांगन , लेखू राम देवांगन और श्रेयांश देवांगन तीनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और सरपंच पूर्णिमा देवांगन अग्रिम जमानत पर है तथा सरपंच पति पूरन देवांगन और सचिव फरार विवेचना क्रम में अपराध में संलिप्तता और अपराध सबूत पाए जाने पर पूर्व जनपद सीईओ पंकज देव पिता नित्यानंद देव उम्र 51 वर्ष पता शंकर नगर रायपुर को आज गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में भेजा गया