Loading...

बाढ़ की चपेट में आने से कई पशुओं की जान चली गई

image

Aug 15, 2022

 

सुकमा के कोंटा में बाढ़ की चपेट में आने से कई पशुओं की जान चली गई थी जिसको लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है बाढ़ से 700 से अधिक परिवार प्रभावित हुए थे पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान को लेकर प्रशासन ने सर्वे कराया था जिसमें ग्रामीणों ने बाढ़ में मरने वाले पशुओं की मुआवजा भी मांगी थी लेकिन पशु क्षति को निरंक कर दिया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है पीड़ितों ने कहा कि आज एक महीना होने को है लेकिन सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया है।

सुकमा के कोण्टा बाढ़ प्रभावित परिवारों के द्वारा  सर्वे में लिखाये गए पशु क्षति के सम्बंध में कोण्टा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया,आपको बता दें कोण्टा में पिछले माह आये बाढ़ से 700 से अधिक परिवार प्रभावित हुए थे ,जिसके बाद प्रशासन द्वारा सर्वे में मुआवजा देने के उद्देश्य से समाग्री और पशु छती भी पीड़ितों द्वारा लिखाया गया था,लेकिन पशु छती को निरंक करने को लेकर नाराजगी जताते हुए कोण्टा के पीड़ित परिवार आज तहसीलदार को ज्ञापन शौप कर जांच कर पीड़ितों को जल्द मुआवजा देने  की बात कही,पीड़ितों ने कहा सन 2006 में भी कोण्टा में बाढ़ आया था पर राज्य में रहे भाजपा सरकार द्वारा 15 दिन में पीड़ितों को हुए छति का भुगतान किया गया था,पर आज बाढ़ आये 1 माह पूर्ण हो चुके है अब तक कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा पीड़ितों को मुआवजे नहीं दिया गया।