Aug 13, 2022
बेमेतरा जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बरसात व मोंगरा बैराज सहित अन्य बांधों के गेट खोले जाने के बाद बेमेतरा जिला प्रशासन अलर्ट पर है दरअसल बेमेतरा जिले से बहने वाली जीवनदायिनी शिवनाथ ,खारुन नदी सहित हाफ, सुरही, करूवा नाला सहित अन्य नदिया अपने उफान पर है, बेमेतरा जिला प्रशासन नदी के किनारे आने वाले गांव को लेकर पहले से अलर्ट जारी कर दिया था इसके अलावा लोगों से अपील की है कि वह नदी के किनारे स्थित खेतों खलियान व घरों से निकलकर सुरक्षित जगह पर आ जाए आपको बता दें कि शिवनाथ नदी के उफान के चलते नदी के किनारे स्थित खेतों और घरों तक पानी पहुंच गया है वही बेमेतरा पुलिस प्रशासन की ओर से भी लोगों से अपील की गई है कि वह अमोरा घाट के पुल पर ना जाएं लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है और पुल पर जाकर सेल्फी ले रहे हैं इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट में है वही बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने भी लोगों से अपील की है कि वह बाढ़ वाले क्षेत्र पर ना जाएं और सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर रहे ।
दो से तीन दिनों में हुई वर्षा के हालात के चलते अंचल में नदी-नालों के उफान के चलते स्थिति भयावह होते जा रही है। हालांकि शिवनाथ नदी में पानी स्तर कम होने के चलते अब बंद रास्ते जहां खुल चुके हैं। वहीं हाफ नदी, सकरी नदी एवं अन्य नाला के उफान में आने के चलते जहां कई गांव में पानी भर चुका है वहीं रेस्क्यू के लिए राजस्व की टीम भी जुटी है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं। दाढ़ी अंचल के नदियों में बाढ़ की स्थिति हुई भयवाह हो गई है। जिला और पुलिस कर्मियों ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए दाढ़ी के शासकीय कन्या हाई स्कूल को अस्थायी राहत शिविर बनाया है।