Loading...
अभी-अभी:

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगे नान घोटले में जवाब

image

Feb 9, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नान घोटाला मामले में सामाजिक संस्था हमर संगवारी की याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कहा गया कि बिलासपुर हाईकोर्ट में प्रकरण की सुनवाई नहीं हो रही है। तीन जज सुनवाई से मना कर चुके हैं, इसलिए केस मध्यप्रदेश या नागपुर हाईकोर्ट स्थानांतरित किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.चेलमेश्वर राव और एएन सप्रे की पीठ ने राज्य सरकार, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार सहित संबंधित सभी पक्षों से दो हफ्ते में जवाब मांगा है। संस्था के राकेश चौबे ने बताया कि घोटाले की सीबीआई जांच की मांग पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। डेढ़ साल से मामला लंबित है। 17 अधिकारी और कर्मचारी दो साल से जेल में बंद हैं।