Loading...
अभी-अभी:

23 फरवरी को रायगढ़ पहुंचेंगे सीएम, करेंगे योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

image

Feb 20, 2018

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर 23 फरवरी को रायगढ़ पहुंच रहे हैं, और वे मिनी स्टेडियम में आयोजित एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में भाग लेंगे। इसके साथ-साथ लगभग 50 करोड़ से भी अधिक के लागत से निर्माण कार्य का लोकार्पण व शीलान्यास भी करेंगे।

150 जोड़ों के सामुहिक विवाह समारोह में होंगे शामिल...

इसके अलावा 150 जोड़ों के सामुहिक विवाह समारोह में भी भाग लेकर उन्हें आर्शीवाद देंगे। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व.लखीराम की याद में लगाया जाता है और लगातार तीसरे साल आयोजित होने वाले इस शिविर में अब तक 13 हजार से भी अधिक लोगों का पंजीयन हो चुका है, एवं स्वास्थ्य संबंधी जांच जिले के हर ब्लाक मुख्यालय में कैंप लगाकर करने के बाद चयनित मरीजों को इसी दिन बुलाया जाएगा।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन...

जिला कलेक्टर ने सीएम रमन सिंह की आगमन की तैयारी संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के अलावा महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित निर्धन कन्या विवाह समारोह में भी शिरकत करेंगे जो कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ मिनी स्टेडियम में ही आयोजित हो रहे है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में आने वाले मरीजों का जांच व इलाज करने की पहल मुफ्त में की जाएगी और जटिल रोगों का इलाज भी जरूरत पडऩे पर मरीज को बाहर भेजकर कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक 13 हजार से भी अधिक मरीजों का पंजीयन हो चुका है अगर शिविर के दिन भी कोई मरीज अपनी जांच कराना चाहता है तो उसी दिन उसका पंजीयन करवाया जा सकेगा।