Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचारः ग्राम पंचायत ने मृत व्यक्ति के नाम से मनरेगा का किया भुगतान

image

Feb 6, 2018

**धमतरी।**शहर में आए दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार नया कारनामा जिले के गौरव ग्राम कंडेल में देखने को मिला है, जहां ग्राम पंचायत ने मृत व्यक्ति के नाम से मनरेगा का भुगतान किया है, और बकायदा मृत व्यक्ति की हाजिरी मस्टररोल में दर्ज की गई है। इस पूरे मामले की जानकारी आरटीआई के तहत हुई है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। **मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार.**.. दरअसल जिले के ग्राम पंचायत कंडेल मे मनरेगा के तहत मिनी स्टेडियम का कार्य हुआ है, जिसमे सरपंच सचिव द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, जिस व्यक्ति को मरे करीब पांच साल हो चुके हैं, उनके नाम से मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य करना बताकर मस्टररोल पर दर्ज गया है, और बकायदा भुगतान भी कर दिया गया है। **आरटीआई के जरिए मिली जानकारी....** शिकायतकर्ता ने इस मामले में फर्जी लोगों का नाम मस्टररोल पर चढ़ाकर पैसों का आहरण करने का आरोप लगाया है, जिसकी पूरी जानकारी आरटीआई के तहत मांगी गई दस्तावेज से हुई है, जिसमें कई चौंकाने वाले नामों को मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया गया है, जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर सरपंच सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल जिला प्रशासन जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कह रहा है।