Loading...
अभी-अभी:

युवक की डेम में डूबने से मौत, मौत का कारण अभी तक अज्ञात

image

Jan 31, 2018

पेंड्रा। हाल ही में एक ऐसी घटना हुई जिसपर पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है। दरअसल यह घटना लटकोनी गांव की है। घर नहाने जाने को निकले युवक की डेम में डूब जाने के बाद स्थानीय प्रशासन कल शाम तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से भी युवक का शव डेम से नही निकाला जा सका। जिसके बाद जिले से देररात पहुची एस.डी.आर.एफ की टीम अपने आधुनिक उपकरण से सुबह मौके पर पहुंचकर डेम में डूबे युवक की लाश को रेस्क्यू कर डेम से बाहर निकाला। वहीं पेंड्रा पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जूट गयी है। दरअसल मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के लटकोनी गांव का है जहां रहने वाला भरत सिंह धुर्वे कल सुबह अपनी सायकल को लेकर घर से नहाने के लिये खुज्जी डेम जाने की बात कहते हुये निकला था और काफी देर तक वापस घर नही पहुंचने के चलते परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की। पहले तो परिजनों ने गांव में ही भरत को काफी खोजा फिर उसके बाद डेम जाकर भरत की काफी तलाश की पर डेम के पास भरत की सायकल और कपडे पडे हुये थे जिसके बाद परिजनों और गांव वालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। और परिजन एवं गांव वाले ने घटना की जानकारी पेंड्रा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी समय तक भरत के शव को खुज्जी डेम में खोजते रहे। पर उन्हे कोई कामयाबी हाथ नही लगी और धीरे धीरे शाम भी हो गयी। इसके बाद पेंड्रा पुलिस ने इस घटना की जानकारी जिले के अधिकारियों को दी और उसके बाद जिले से 14 सदस्यी एस.डी.आर.एफ.की टीम अपने आधुनिक उपकरण के साथ देर रात पेंड्रा पहु्चीं और आज सुबह घटना स्थल पहुंचकर डेम में भरत सिंह को खोजने का रेस्क्यू किया और लगभग एक घंटे में डेम के अंदर से भरत सिहं का शव निकाल कर बाहर ले आये। वही पुलिस अब मामले में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जूट गयी है।