Loading...
अभी-अभी:

तहसीलदार और सब रजिस्ट्रार के बीच विवाद, कलेक्टर तक पहुंचा मामला

image

Feb 20, 2018

देवरी कला। सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने लगे जरनेटर हटाने की बात को लेकर तहसीलदार सी एल वर्मा और सब रजिस्ट्रार आर एन शर्मा में जमकर विवाद हो गया और दोनों ने एक दूसरे को धमकियां देते हुए दुर्व्यवहार किया। यह मामला SDM से लेकर कलेक्टर तक पहुंच गया और विवाद के चलते दिन भर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्रियां नहीं की गई, जिससे दर्जनों पक्षकार परेशान होते रहे।

जनरेटर की आवाज से हो रहा था व्यवधान...

बता दें कि दोपहर करीब 3:00 बजे न्यायालय नयाब तहसीलदार महाराजपुर एवं न्यायालय तहसीलदार देवरी में विभिन्न प्रकरणों में निर्धारित पेशियों की सुनवाई चल रही थी इसी दौरान सब रजिस्ट्रार कार्यालय के मुख्य गेट पर लगे जनरेटर की तीव्र आवाज के कारण न्यायालीन कार्य में व्यवधान पड़ने से तहसीलदार देवरी द्वारा एक चपरासी को भेजकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय का जनरेटर बंद कराने का निर्देश दिया गया जिस पर सब रजिस्ट्रार आर एन शाक्य द्वारा जनरेटर बंद ना करने की बात कह दी गई। 

गौरतलब है कि जनरेटर द्वारा ध्वनि प्रदूषण होने पर तहसीलदार सी एल वर्मा ने कार्यालय में पहुंचकर जब आर एन शाक्य से जनरेटर बंद करने का अनुरोध किया तो उन्होनें बात नहीं मानी और धमकी देते हुए कहा कि जनरेटर बंद नहीं होगा जो करना हो कर लो। तहसीलदार द्वारा समझाइश देने के बाद भी सब रजिस्ट्रार शाक्य नहीं माने और दुर्व्यवहार करने लगे। 

जनरेटर हटाने के दिए थे निर्देश...

वहीं तहसीलदार देवरी ने इस पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर सागर को देते हुए बताया कि 24 अगस्त 2017 को जनरेटर हटाने के लिए जिला पंजीयक द्वारा सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिए थे लेकिन सब रजिस्टर ने छह माह बाद भी जनरेटर नहीं हटाया। जनरेटर के लिए जगह का निर्धारण भी किया जा चुका था इसके बावजूद भी आए दिन सब रजिस्ट्रार द्वारा लाइट होने के बावजूद भी जनरेटर चला कर ध्वनि प्रदूषण किया जाता है जिससे न्यायालीन कार्य प्रभावित होता है। वहीं सब रजिस्टर आर एन शाक्य का आरोप है कि वह रोजाना की तरह ई पंजीयन का कार्य कर रहे थे तभी बिजली जाने से जनरेटर चालू करना पड़ा। 

SDM राकेश मोहन त्रिपाठी ने कहा है कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया है मैंने सब रजिस्टर को समझाइश देकर रजिस्ट्री का काम आरंभ करने के निर्देश दे दिए हैं तथा तहसीलदार और सब रजिस्ट्रार के बीच सुलह कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। जनरेटर अन्यत्र स्थापित करने के लिए पटवारी को निर्देश दिए हैं।