Loading...
अभी-अभी:

किसानों की समस्याओं पर जिला कांग्रेस ने रैली निकाल किया प्रदर्शन

image

Feb 19, 2018

रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर रैली निकाली, उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया और साथ ही साथ घेराव करते हुए रमन सरकार पर आरोप लगाए।

पुलिस ने किए सुरक्षा के इंतजाम...

पहले से जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी पुख्ता प्रबंधन किए थे। पुलिस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के आसपास बेरिकेट्स लगाकर रास्ते बंद कर दिए थे, जिससे कांग्रेसी अपने बडे प्रयासों के बाद भी गेट के पास नहीं पहुंच पाए। भारी पुलिस बल ने इनके हंगामे को रोकने का प्रयास किया पर धक्का-मुक्की के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए रमन सरकार को किसान विरोधी बताया।

किसानों को नहीं मिल रही सहायता राशि...

कांग्रेसियों का आरोप था कि सूखा राहत कोष से भी किसानों को कोई सहायता नहीं मिल पा रही है, इतना ही नहीं बोनस के नाम पर इन्हें ठगा गया था, और कर्ज में डूबे किसानों को कर्जा माफ भी रमन सरकार नहीं कर रही है। इन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी अतिरिक्त कलेक्टर को सौंपा गया जिसमें जिले के किसानों को तत्काल राहत देने की मांग की गई थी।

रमन सरकार को बताया किसान विरोधी...

जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि रमन सरकार किसान विरोधी सरकार है, और उनके कार्यकाल में किसानों के साथ किए गए वादों पर कोई पहल नहीं हो रही है, इसी को लेकर वे जिला कांग्रेस कमेटी से लेकर शहर की सड़कों से होते हुए यहां पहुंचे हैं, और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। अधिकारी ने बताया कि कांग्रेसियों ने ज्ञापन दिया है, इसमें से अधिकतर वे मांगे हैं जिन्हें पहले ही सरकार पूरा कर चुकी है और सूखा राहत मामले में भी बकायदा सर्वे के बाद उन्हें पूरी सहायता दी जा रही है।