Loading...
अभी-अभी:

ईव्हीएम मशीनें धरमपुरा स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित

image

Apr 16, 2019

आशुतोष तिवारी : बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 अप्रैल को चुनाव संपन्न होने के बाद बस्तर जिले के तीन विधानसभा जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर की ईव्हीएम मशीने धरमपुरा में स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच सीलबंद कमरो में सुरक्षित रखी गई है।  यहां सीआरपीएफ और सीएएफ के करीब 100 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है, स्ट्रांग रूम की छत से लेकर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर मे चप्पे-चप्पे में हथियारबंद जवानो की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा स्वयं सीआरपीएफ संभाल रही है जबकि बाहर कॉलेज परिसर की सुरक्षा सीएएफ के जिम्मे दी गई है।

स्ट्रॉंग रूम को किया सील
जिला निर्वाचन अधिकारी व बस्तर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की उपरी मंजिल में तीन अलग अलग कमरो में विधानसभावार ईव्हीएम रखी गई है। स्ट्रॉंग रूम को सील किया गया है। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ कॉलेज परिसर से लेकर अंदर स्ट्रॉंग रूम परिसर तक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। गेट से लेकर अंदर स्ट्रांग रूम तक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने बताया कि बस्तर लोकसभा चुनाव के अंर्तगत कुल 1879 मतदान केन्द्र बनाये गये थे, और इन मतदान केन्द्रो के सभी दल वापस सुरक्षित लौट चुके है। औऱ कडी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनो को सील बंद कमरो मे रख दिया गया है।

कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान का प्रतिशत 59 प्रतिशत रहा। वहीं इस बार के चुनाव में 66 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत रहा है, वहीं बस्तर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा मे सबसे ज्यादा चुनाव का प्रतिशत बस्तर विधानसभा  मे 81.30% प्रतिशत रहा वही सबसे कम 41.72% प्रतिशत बीजापुर विधानसभा मे चुनाव का प्रतिशत रहा। कलेक्टर ने बताया कि 23 मई को होने वाले मतगणना के लिए तैयारिया शुरू कर दी गई है।