Loading...
अभी-अभी:

किसान पंचायतः मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

image

Jan 25, 2018

**बिलासपुर**। बुधवार को बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों व जिला प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ एक दिवसीय किसान पंचायत आैर आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। **35 किलो चावल घटाकर किए 7 किलो...** सभा को संबोधित करते कांग्रेस के जिला महामंत्री अजय सिंह ने कहा चुनाव के पहले प्रदेश की भाजपा सरकार घोषणा कर संकल्प पत्र लाती है। इसमें किसानों के धान का समर्थन मूल्य 21 सौ रूपए कर देने, 3 सौ रूपए बोनस देने आैर बिजली बिल माफ कर देने की बात करती है, फिर अपने ही संकल्प से मुकर जाती है। राशन कार्डों से परिवार के लोगों के नाम कट जा रहे हैं। पहले 35 किलो चावल मिल रहा था, अब इसे घटाकर एक आदमी को सात किलों कर दिया गया है। एक साल के बोनस देकर भाजपा सरकार बोनस तिहार मना रही है। पांच साल के पूरा बोनस सरकार देती तो आज किसान तिहार मना रहे होते। वहीं जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने कहा बसहा क्षेत्र के किसानों की जमीनें लेकर इस पर नहर बना दिया गया है। किसान अपनी जमीनों का मुआवजा पाने भटक रहे हैं। प्रशासन किसानों की समस्याएं नहीं सुन रही। आफिस में बाबू पैसे की मांग करते है। सरकार को किसानों के पसीने की कीमत समझनी होगी। उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। **समझाइश देने पहुंचे एसडीएम**...**** आम सभा के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं आैर ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मेन रोड में बैठ गए। जहां ग्रामीणों को समझाइश देने एसडीएम बिलासपुर पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शिविर लगाकर समस्याआें का समाधान करने लिखित में आशवासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने रोड को खाली कर अपना आंदोलन को खत्म किया। कांग्रेस की किसान पंचायत आैर आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन एलर्ट नजर आया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। कार्यक्रम में महिलाआे की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। जिला प्रसासन की आेर से एसडीएम बिलासपुर भी राजस्व अमले के साथ मौके पर मौजूद रहे।