Loading...
अभी-अभी:

शक्कर कारखाना में गन्ना पेराई बंद से किसान परेशान, प्रबंधन की लापरवाही से किसानों को हो रहा नुकसान

image

Mar 27, 2019

सुरेंद रामटेके : बालोद जिले के करकाभाट स्थित एक मात्र दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना में तकनीकी खराबी आने के कारण किसानों का गन्ना पेराई बंद हो जाने के कारण गन्ना की खेती करने वाले किसानों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनका गन्ना रखे रखे सुख जाता है जिससे उनको तौल में कमी आ जाने से अलग नुकसान उठाना पड़ता है। 

बता दें कि गन्ना की देख रेख करना तथा वाहन किराया में वृद्धि हो जाती है और यहां पर यदि किसी तरह से पेराई हो जाती है तो उसका भुगतान समय पर नहीं होने के कारण किसानों को पैसों की तंगी हो जाती है जिससे उन्हें कर्ज लेकर ब्याज पटाने में माली हालत और खराब हो जाती है।

वहीं किसानों के भुगतान के संबंध में जब कारखाना प्रबंधन से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यहां पर किसानों को देने के लिए कर्जा की बात चल रही है और अपेक्स बैंक से किसानों के भुगतान के लिए कर्जे की मांग की गई है। बता दें कि जहां करोड़ों रुपए का मेंटेनेंस होता है वहां अब इस कारखाने को भी कर्ज की आवश्यकता पड़ गई है यह आखिर क्यों हो रहा है यह गहन चिंतन का विषय है गन्ना पेराई के बाद शक्कर का उत्पादन हो रहा है परंतु इसकी खपत बाजार में नहीं किया जा रहा है यह समझ से परे है यदि बाजार में शक्कर की बिक्री नहीं होगी तो किसानों को उनके गन्ने की रकम कैसे प्राप्त होगी यह शक्कर कारखाना प्रबंधन की लापरवाही है जिसका खामियाजा किसानो को भुगतना पड़ रहा है।