Loading...
अभी-अभी:

बाहुबली की शूटिंग कांकेर में होती तो कृत्रिम सेट नहीं बनाना पड़ताः सुंदरानी

image

Feb 15, 2018

कांकेर। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के भीष्म पितामह माने जाने वाले मोहन सुंदरानी अपनी फिल्म आई लव यू की शूटिंग कांकेर में कर रहे हैं। छालीवुड फिल्मों के अभिनेता मन कुरैशी, अभिनेत्री मुस्कान साहू और अनकृति चौहान मुख्य किरदार में हैं। फिल्म की यूनिट में 60 सदस्य हैं। फिल्म की शूटिंग शहर के मलांजकुड़ुम जलप्रपात, गढ़िया पहाड़, ऐतिहासिक नरहरदेव स्कूल और उसेली घाटी में हुई।

कांकेर अपने आप में फिल्म स्टूडियो...

मोहन सुंदरानी ने कहा कि कांकेर अपने आप में संपूर्ण फिल्म स्टूडियो है।बाहुबली जैसी फिल्म की शूटिंग अगर कांकेर में होती तो उसके निर्माता को कृत्रिम सेट नहीं बनाना पड़ता क्योंकि यहां उस फिल्म को शूट करने लायक सभी सेट प्राकृतिक मिल जाते। कांकेर में प्राकृतिक सौंदर्य की भरमार है, लेकिन इसका एक्सपोजर नहीं हो पाया है।

हिंदी फिल्म मेकर भी कांकेर में शूट करना चाहेंगे...

इस फिल्म के बाद कांकेर को एक्सपोजर मिलेगा, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ी ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्म मेकर भी कांकेर में शूट करना पसंद करेंगे। अभिनेत्री मुस्कान साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों में लड़कियां अच्छा काम कर रही है। और छत्तीसगढ़ के लोगों ने भी बहुत प्यार दिया है।

क्या है फिल्म की कहानी...

अभिनेता मन कुरैशी ने कहा कि फिल्म में नशा और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई गई है। फिल्म में हीरोइन एक लड़के से प्यार करती है। उसके घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं होते। जिसके बाद लड़की मां-बाप की मर्जी से विवाह करने तैयार हो जाती हैं, और वह लड़का शराबी रहता है, जबकि उसका ससुर दहेज लोभी। बाकी कहानी के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।