Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में चुनाव कराने पहुंची फोर्स का स्थानीय नागरिकों ने किया स्वागत

image

Apr 17, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में चुनावी माहौल के बीच एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, लोगों की चुनाव के प्रति आस्था और पुलिस फोर्स के प्रति आमजनता की श्रद्धा का इससे बेहतर नजारा शायद ही जिले में कभी देखने को मिला हो। बता दें कि बस्तर से चुनाव कराकर गरियाबंद में चुनाव कराने पहुंची फोर्स का स्थानीय नागरिकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

वहीं सार्वजनिक मंच के युवाओं ने एक कार्यक्रम आयोजित कर फोर्स का अभिनंदन किया और शांतिपूर्ण मतदान की दुआ मांगी, इसी दौरान जिले में बनाये गये 10 आदर्श मतदान केन्द्रों की महिला मतदान दल का भी तिलकवंदन से स्वागत किया गया। जिले में कल 18 अप्रैल को दूसरे चरण के दौरान मतदान होना है, जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

जिले में बनाये गये कुल 573 मतदान केन्द्रों पर मतदान दल रवाना करने का काम जारी है, मंगलवार को 84 मतदान दलों को रवाना किया बाकि बचे मतदान दलों को आज रवाना किया जा रहा है। जिले के 6 अति संवेनदशील  मतदान केन्द्रो पर आज हैलीकॉप्टर से मतदान दल रवाना किया जायेगा। जिला प्रशासन के मुताबिक सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।