Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में पुल न बनने से ग्रामीण नाराज, चुनाव ​का किया बहिष्कार

image

Sep 19, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद की तेल नदी पर पुल नही बनने से ग्रामीण नाराज है, 15 दिन में पुल का काम शुरु नही होने की स्थिति में परेशान ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की ये तस्वीरें गरियाबंद जिले के अंतिम छोर पर बसे देवभोग ईलाके की है, तेल नदी के सेनमुडा घाट पर पुल नही बनने के कारण 10 गॉव के लोग रोज इसी तरह नदी पार करके देवभोग मुख्यालाय पहुंचते है, सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पडती है, हाई और हायर सकेंडरी स्कूल में पढने वाले लगभग 30 बच्चों के लिए इस तरह नगी पार करना दिनचर्या का एक हिस्सा बन चुकी है, बेटियों को नदी पार करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए गॉव के 10 से 12 लोग हमेशा नदी घाट पर तैनात रहते है, यही नही नदी उसपार के इन 10 गॉवो के प्रायमरी और मिडिल स्कूलो में भी कोई शिक्षक जाना चाहता जिसके चलते इन स्कूलों की पढाई बिल्कुल ठप है।

पुल नही बनने का खामियाजा केवल बच्चों को ही नही बल्कि 10 गॉवो के आम लोगो को भी भुगतना पड रहा है, 102 और 108 जैसी सुविधाएं इन गॉवो के लोगो को नसीबत नही होती, गॉव का कोई आदमी बीमार पड जाये तो उसको ईलाज के लिए ले जाना इनके लिए आसान नही है, इस ईलाके के लोगो के लिए जिला मुख्यालय या फिर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचना आसान नही है, ओडिसा जाना जरुर आसान है, ग्रामीण अब इतना परेशान हो चुके है कि अब ग्रामीणों का छत्तीसगढ सरकार से विश्वास ही उठ गया है, कुछ लोग तो उनके गॉवो को ओडिसा में शामिल करने की मांग करने लगे है तो कुछ लोग चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे रहे है।

ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह सेनमुडा घाट के लिए दो साल पहले 6 करोड 32 लाख के पुल निर्माण की घोषणा कर चुके है, पुल का काम भी शुरु हुआ मगर मामुली तकनीकी खामियों के कारण काम बीच में रोक दिया गया, अब काम कबतक शुरु होगा ये बताने के लिए कोई तैयार नही है, हालात को देखकर ऐसा लगता है कि अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा कही आगामी चुनाव में सरकार को ही ना भुगतना पड जाये।