Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः 13 फरवरी को लगेगा स्वास्थ्य कैंप, होगा गंभीर रोगों का मुफ्त इलाज

image

Feb 8, 2018

रायगढ़। भाजपा के पितृ पुरूष कहे जाने वाले स्व. लखीराम की याद में आगामी 13 फरवरी को एक वृहद स्वास्थ्य कैंप का आयोजन मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी उपस्थित रहेंगे। लगातार तीसरे साल स्व लखीराम के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले हेल्थ कैंप में पूरे जिले के लोग अपने गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज कराकर मुफ्त लाभ उठा सकेंगे और इससे पहले जिले के अलग-अलग ब्लॉको में शिविर के जरिए गंभीर मरीजों की पहचान भी की जा रही है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रहेगी मौजूद...

मेडिकल कॉलेज के प्रसिद्ध डॉक्टरों के अलावा विभिन्न शल्य क्रिया करने के लिए विशेषज्ञों की टीम उपस्थित रहेगी। इस कैंप की तैयारी जोरों पर है। 13 फरवरी को लगने वाले शिविर को सफल बनाने के लिए रायगढ़ विधायक ने बताया कि इसमें हर जटिल रोगों का इलाज करने के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। उनका कहना है कि अपने तरह के नए कैंप से गरीब से गरीब तबके के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधाएं मिलेगी।

वहीं जिला कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए बकायदा जिले के ब्लॉकों में अलग-अलग कैंप लगाए जा रहे हैं। साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के द्वारा उन मरीजों के स्क्रीनिंग करके उनके बेहतर इलाज की पहल की जाएगी। उनका कहना है कि जरूरत पडऩे पर रायपुर से भी बड़े डॉक्टरों की टीम बुलाई जाएगी, ताकि कैंप में आए लोगों का बेहतर इलाज हो सके।