Loading...
अभी-अभी:

हाईकोर्ट से अजीत जोगी के पक्ष में फैसला, जोगी ने कहा सच की जीत

image

Jan 30, 2018

**बिलासपुर।** छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय में अजीत जोगी जाति मामले में जोगी के पक्ष में फैसला आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अपने गृह नगर गौरेला रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आज 30 जनवरी, 2018 है, और आज गांधी जी की पुण्यतिथि के दिन सच की जीत हुई है। दरअसल अजीत जोगी ने जोगी को आदिवासी ना माने जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। फैसले पर जोगी ने कहा की हमें न्याय मिला है। यह एतिहासिक है। इसके साथ ही, चुनावी वर्ष के प्रथम महीने में उच्च न्यायालय का हमारे पक्ष में फैसला आना शुभ संकेत है एवं इस बात को पुनः प्रमाणित करता है कि, भाजपा और काग्रेस के षड़यंत्र और झूठ ने अंत में सच के सामने घुटने टेके हैं। **अब हमारी सरकार बनने से काई नहीं रोक सकताः जोगी** आज भी वही हुआ मेरे और मेरे परिवार की राजनीतिक और सामाजिक हत्या करने की मंशा से मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं उनके कांग्रेसी साथियों के द्वारा मिलकर चलाया गया कूटरचित और झूठा अभियान, न्यायालय में सच के आगे टिक नहीं पाया। यह जीत मेरी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की है, जो रमन राज से त्रस्त हो चुकी है। और जोगी सरकार बनाने का मन बना चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब हमारी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। **प्रधानमंत्री को चुनौती...** वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी को चुनौती देते हुये आडे़ हाथों लिया, जोगी ने कहा की अप्रैल में कर्नाटक के साथ छत्तीसगढ़ में चुनाव भी करा लेवें। भाजपा को छत्तीसगढ़ से भगाने जनता ज्यादा दिन नहीं रुकना चाहती। वहीं जाति मामले में अमित जोगी ने भी भी राज्य सरकार के ऊपर जमकर प्रहार किया और सरकार को चुनौती देते हुये अप्रैल में होने वाले कर्नाटक चुनाव के साथ छत्तीसगढ़ में भी चुनाव कराने बात कही। **राज्य सरकार पर लगाए आरोप...** वहीं अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा के द्वारा बार-बार असली और नकली आदिवासी के बारे में कहा कि मरवाही की जनता ने इसका फैसला एक बार नहीं दो बार नहीं चार-चार बार किया है, और चार बार जोगी परिवार को रिकॉर्ड मतों से जिताया है, वहीं अमित ने राज्य सरकार पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुये आडे़ हाथों लिया। वहीं हाईकोर्ट से अजीत जोगी के पक्ष में फैसला आने के बाद जोगी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और खुशियां मनाई।