Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चाँपा जिले में बीजेपी,कांग्रेस,बसपा की कांटे की टक्कर, तीनों ही पार्टी ने दो दो सीट पर जमाया कब्जा

image

Dec 11, 2018

रवि गोयल : जांजगीर चाँपा जिले में विधानसभा चुनाव के परिणाम देर रात तक घोषित कर दिए गए। जिले में इस बार बीजेपी,कांग्रेस,बसपा की कांटे की टक्कर रही और तीनों ही पार्टी ने दो दो सीट पर अपना कब्जा जमा लिया है। अकलतरा से बीजेपी के सौरभ सिंह ने करीब 1हजार 800 वोट से जोगी परिवार की बहू ऋचा जोगी को हराते हुए जीत हासिल की है। 

वहीं जांजगीर चाँपा में एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस का समीकरण बरकरार रहा और यहां से बीजेपी के नारायण चंदेल ने 4 हजार188 वोट से जीत हासिल की है। बात करे हाईप्रोफाइल सीट सक्ती विधानसभा की तो यहां से कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत ने पूर्व मंत्री मेधाराम साहू को करीब 29 हजार 716 वोट से हराया है,वही देर रात तक कांटे की टक्कर रही चंद्रपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राम कुमार यादव ने करीब 4 हजार 500 वोट से जीत हासिल करते हुए बसपा प्रत्याशी गीतांजली पटेल को पीछे छोड़ दिया,,जैजैपुर में जनता ने एक बार फिर बसपा प्रत्याशी केशव चंद्रा पर विश्वास जताया और शानदार 21 हजार 687 वोट से जिताकर एक बार फिर कुर्सी पर बैठा दिया है।

बात करें पामगढ़ की तो यहां की जनता ने भी यह साबित कर दिया कि क्षेत्र का विकास नही तो कुर्सी नही,बसपा का गढ़ माने जाने वाला पामगढ़ विधानसभा में वहां की जनता ने बीजेपी के विधायक और संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े को इस बार आसमान से फिर जमीन पर गिरा दिया है। बसपा प्रत्याशी इंदु बंजारे पर विश्वास जताते हुए 3 हजार 327 वोट से जिताकर कुर्सी में बैठा दिया है।