Loading...
अभी-अभी:

ध्वज के सम्मान को लेकर विवाद, युवती से भिड़े JCC(J) के नेता

image

Jul 24, 2017

कोरबा : शहर के सबसे व्यस्तम चौराहे ट्रांसपोर्टनगर चौक पर  किसी ने एक राष्ट्रीय पार्टी का झंडा हटाकर उसकी जगह नेशनल फ्लैग लगाया, संबंधित पार्टी समेत दूसरे राजनैतिक पार्टी के लोग इसे लेकर आश्चर्यचकित थे। नेशनल फ्लैग होने की वजह से कोई भी उसे वहां से हटा नहीं सका। लेकिन शाम करीब 5 बजे जींस-शर्ट पहने एक युवती चौराहें पर पहुंची। वह चप्पल पहनकर ही नेशनल फ्लैग को उतारने लगी। समीप अपने दुकान में बैठे जोगी कांग्रेस के छात्रविंग के जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता की नजर उस पर पड़ी। नेशनल फ्लैग का अनादर होते देख आशीष ने वहां पहुंचकर युवती को सम्मान के साथ फ्लैग उतारने को कहा।

इस बात को लेकर छात्रनेता आशीष व युवती के बीच तीखी बहसबाजी हो गई जिससे मौके पर हंगामा मच गया। समीप पुलिस सहायता केंद्र में वीआईपी ड्यूटी में मौजूद डीएसपी टीसी टाटिया ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को बहसबाजी करने से रोका। साथ ही कंट्रोल रूम के जरिए सीएसईबी चौकी में सूचना दी। सीएसईबी चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां से उन्हें चौकी ले जाया गया, जहां दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए मामला शांत कराया गया।

छात्रनेता आशीष गुप्ता ने युवती से जिस ढंग से व्यवहार किया गया, उसकी लोगों ने आलोचना की हालांकि युवती ने भी नेशनल फ्लैग के अनादर के संबंध में कहने के बाद अपनी गलती मानने के बजाए बहसबाजी की। आशीष गुप्ता के मुताबिक उसने नेशनल फ्लैग का अनादर होता देख युवती को मात्र समझाइश दी थी। उससे किसी तरह का गलत व्यवहार नहीं किया गया। जिसका वीडियो रिकार्डिंग भी किया गया है। चौराहें पर लगे नेशनल फ्लैग को उतारने के दौरान हुए हंगामे के बाद फ्लैग लहराता रहा।

उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने जूता उतारकर सेल्यूट करते हुए उतारा। बाद में सीएसईबी चौकी पुलिस फ्लैग को सम्मान के साथ ले गई। जिस युवती ने ट्रांसपोर्टनगर चौक पर एक राजनैतिक पार्टी का झंडा हटाकर नेशनल फ्लैग को वहां लगाया फेसबुक में श्रेया सूर्यवंशी के नाम से उसने फोटो के साथ इसे पोस्ट भी किया। उसने इसके पीछे किसी पॉलिटिक्ल पार्टी को नीचे दिखाना नहीं बल्कि भाजपा व कांग्रेस दोनों का सम्मान करने की बात भी पोस्ट में लिखी है। पुलिस को उसने सार्वजनिक स्थान ट्रांसपोर्टनगर चौक पर एक पार्टी विशेष का झंडा देखकर राष्ट्रभक्ति में उसे हटाकर नेशनल फ्लैग लगाया। जिसे शाम को निर्धारित समय पर वह उतारने भी गई थी।