Jun 4, 2017
बीजापुर। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ सूराखेड़ा के जंगलों में हुई। मारे गए नक्सली का नाम रतन उज्जी उर्फ रतन हेमला बताया जा रहा है। शव के पास से बरामद हुए हथियार में 303 का एक देशी कट्टा भी शामिल है। मारे गए नक्सली के बारे में जानकारी मिली है कि वह स्माल एक्शन टीम का सदस्य था। इसके साथ ही वह नक्सलियों के विभिन्न विंग में कई पदों पर काम कर चुका था। वह मातवाड़ा एलओएस कमांड के पद पर भी काम कर चुका था। पुलिस ने उसके शव को हिरासत में ले लिया है और उसके पास से प्राप्त सामानों के माध्यम से जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रही है।