Loading...
अभी-अभी:

इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में नहीं है पुल, ग्रामीण तरस रहे दैनिक उपयोग की सामग्री के लिए

image

Aug 22, 2018

सुशील सलाम : कांकेर जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र अंतागढ़ से महज तीन किलोमीटर दूर गोडरी पारा में स्थित जैताल नदी में पुल नहीं होने के चलते क्षेत्र के ग्रामीण परेशान है, बारिश के समय में अंतागढ़ ब्लाक से इस क्षेत्र के लगभग 05 से 06 गाँव का संपर्क पूरी तरह से टूट जाता है। साथ ही ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की सामग्री के लिए भी तरसना पड़ता है।

क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा इस नदी में कई वर्षों से पुल की मांग किया जा रहा है लेकिन अब तक शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। वहीँ इस क्षेत्र के कई बच्चे स्कूल कॉलेज पढ़ने अंतागढ़ आते है उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई ग्रामीण व् स्कूली बच्चे नदी में थोडा पानी कम होने पर जान झोखिम में डालकर नदी को पार करते है। 

वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों के अनुसार दैनिक उपयोग की सामग्री हो या स्वास्थ्य सुविधा हो एक मात्र अंतागढ़ ब्लाक मुख्यालय है जहाँ पर ग्रामीण पहुँचते है लेकिन बारिश के कारण नदी भर जाता है। जिसके चलते ग्रामीण फंस जाते है जिससे परेशान ग्रामीणों ने जनदर्शन,ग्राम सुराज,नेता जनप्रतिनिधियों के पास सैकड़ो बार आवेदन दे चुके है। लेकिन इन ग्रामीणों की समस्या का किसी ने समाधान नहीं किया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।