Loading...
अभी-अभी:

कांकेर : अघन नगर वार्ड में घरेलू नल कनेक्शन का अभाव, पानी भरने को लेकर लोगों में हो रहा विवाद

image

Mar 9, 2019

सुशील सलाम : कांकेर के अघन नगर वार्ड में प्रत्येक वर्ष गर्मी के दौरान पानी की समस्या गंभीर हो जाती है। यहां सार्वजानिक नल जरूर है लेकिन घरेलू नल कनेक्शन का अभाव है। लोग सार्वजनिक नल से ही पानी भरते हैं। प्राय: सार्वजनिक नलों में पानी काफी कम आता है। लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है जिसके चलते पानी भरने को लेकर अक्सर आपस में विवाद हो जाता है। 

बता दें कि अघन नगर वार्ड में गर्मी में काफी कम पानी आ रहा है। नल में पानी की धार काफी पतली हो गई है। एक घंटा की अपेक्षा आधा घंटा ही पानी वार्डवासियों को मिल पा रहा है। कुछ नलो में तो काफी कम पानी आ रही है और लोग एक-दो बाल्टी पानी ही भर पा रहे हैं। वहीँ वार्ड में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा एक दिन ही टेंकर भेजा गया था वह भी कुछ घंटे में साफ हो गया और खाली पड़ा है।

वार्डवासियों ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन व् वार्ड के पार्षद के पास जाकर पानी की इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार अवगत भी कराया गया है लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।