Loading...
अभी-अभी:

कांकेर जिले का एक ऐसा गांव जहां फ़ौज से सेवानिवृत्त जवानों का होता है भव्य स्वागत

image

Apr 9, 2019

सुशील सलाम : कांकेर जिले का एक ऐसा भी गांव है जहाँ फ़ौज से सेवानिवृत्त होकर आने पर उस जवान का भव्य स्वागत समारोह किया जाना साहू समाज के लिए परंपरा है और अब जो भी जवान देश के लिए फौज में जाता है उनका भी सम्मान समारोह आरंभ किया गया है। 

बता दें कि ग्राम दुधावा में साहू समाज और ग्रामीणों के द्वारा इस तरह देश भक्ति पर सम्मान समारोह लोगों में देशभक्ति का जज्बा देखा जा सकता है, समाज प्रमुखों ने बताया कि देश के सेवा में जाना महान कार्य है इस अवसर पर हम उत्साह मनाते हैं, हमारे बेटे फौज में जाने पर गर्व महसूस करते हैं, उनके समर्पित देश सेवा के कारण हम सब चैन से सो पाते हैं।

हमारे समाज के द्वारा जो भी फौजी सेवानिवृत्त हो कर आते हैं उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। आज साहू समाज के द्वारा ग्राम दुधावा निवासी धनंजय साहू पिता ननकू राम साहू का लेप्टीनेट ( आर्मी अफसर) मे नियुक्ति होने पर  भव्य रुप से स्वागत एवं सम्मान किया गया है, इस अवसर पर धनंजय साहू ने कहा कि मेरे पिता भी सेना में रहे हैं, और आज मैं भी उसी फौज में जा रहा हूं मुझे गर्व है।