Loading...
अभी-अभी:

कांकेर : लौह अयस्क का उत्खनन कर रही कम्पनियां अब अपना काम समेटने की तैयारी में, परिवहन सेवा हो सकती है ठप्प

image

Mar 5, 2019

सुशील सलाम : लौह अयस्क उत्पादन के लिए पहचान बना चुके कांकेर जिले में लौह अयस्क का उत्खनन कर रही कम्पनियां अब अपने हाथ खींचने में लग गई हैं। जिले में 4 प्रमुख कंपनियों के द्वारा लौह अयस्क का उत्खनन किया जाता है जिसमें गोदावरी इस्पात, बजरंग स्टील, निको जायसवाल कंपनी एवं पुष्प स्टील प्रमुख रूप से काम कर रहे हैं।

बता दें कि जिस तरह की श्रमिक समस्याओं के अलावा नक्सली समस्या खड़ी हो रही हैं उससे इन्हें काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाभ तो दूर की बात यह प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के नुकसान में जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो दुर्गुकोंदल की हाहा लद्दी स्थित बजरंग इस्पात कंपनी मजदूरों की समस्याओं से पिछले कई साल से जूझ रही है और इस मार्च महीने से लंबे समय के लिए बजरंग इस्पात की इस खदान में उत्खनन बंद कर दिया गया है। 

अब पुख्ता जानकारी मिली है कि कंपनी एक आध हफ्ते में अपना काम समेटने की तैयारी कर रही है। अगर इसी तरह सभी कंपनियो के हालात रहे तो परिवहन व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प हो जाएगा और जिन लोगों ने करोड़ों रुपए के कर्ज़ लेकर गाड़ियां ली हैं उनके सामने गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी।