Loading...
अभी-अभी:

कोरबा में दूल्हा पहुंचा मतदान करने, लोगों से की वोट की अपील

image

Apr 24, 2019

मनोज कुमार यादव : छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 23 अप्रैल को हो रहा है इस चुनाव में मतदातों ने अति उत्साह देखा जा रहा है।ग्रामीण इलाके में एक दूल्हा भी मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचा और उसने अधिक से अधिक वोट करने की अपील की।

देश के विकास के लिए मतदान कर अपने अमूल्य वोट करने लोग मतदान केंद्र पहुच रहे है।एक युवक शादी के सारे रस्मे रिवाज को दरकिनार करते मंडप से हल्दी लेपन हालत में मतदान केंद्र वोट डालने पहुचा 25 वर्षीय कोरकोमा निवासी अभिनंदन राठिया सुबह के वक़्त पोलिंग बूथ क्रमांक 94 खुलते ही मतदान केंद्र पहुचा लेकिन पहले से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी वो भी कुछ देर तक कतार पर खड़ा रहा उसके बाद उस पर सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी और इसकी जानकारी पीठासीन अधिकारी को दी गई। ग्रामीणों ने भी उसे कतार से अलग पहले मतदान करने को कहा और उसने अपना अमूल्य वोट डाला।

अभिनंदन राठिया ने बताया कि देश के विकास के लिए उसने युवाओं को भी वोट डालने की अपील की उसके साथ ही उसने होने वाली दुल्हन को भी फोन पर वोट डालने की अपील की।भालूसटका निवासी तनिपिया ने भी अपने इलाके के पोलिंग बूथ का पहुच कर सबसे पहले मतदान किया।
दूल्हे के पिता मेहत्तर राम राठिया ने बताया कि उसके तीन बेटे है और अभिनंदन सबसे छोटा बेटा है उसका विवाह कार्यक्रम 21 तारीख से शुरू हुआ है और 23  तारीख को हरदी लेपन का कार्यक्रम है इस दौरान उसने भी अपने बेटे शहीद होने वाली बहू को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

वहीं पोलिंग बूथ पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन राठिया का तिलक लगाकर सेल्फी जोन पर स्वागत किया। और उन्होंने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील लोगों से की।